नई दिल्ली, जनवरी 25 -- देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने वाले दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के 13 अफसरों को 77वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री (PMG) से सम्मानित किया गया है। इन अफसरों ने चार अलग-अलग हाई रिस्क एंटी-टेरर ऑपरेशनों में अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकियों का सामना किया और दिल्ली को बड़े हमलों से बचाया। इन ऑपरेशनों में अफसरों का सामना हिज्बुल मुजाहिदीन, ISIS और खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े आतंकियों से हुआ। इन आतंकियों ने गिरफ्तारी के दौरान भारी फायरिंग की, लेकिन स्पेशल सेल की जाबाजी और तत्परता से सभी खतरे टाल दिए गए। यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की 4 हस्तियों को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, जानिए नाम और सामाजिक योगदान यह भी पढ़ें- डिलीवरी बॉय के गलत डोरबेल बजाने से छिड़ी जंग, NCR की सोस...