चक्रधरपुर, अक्टूबर 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी चक्रधरपुर परिसर में सोमवार को ग्रेड 3 में प्रोन्नति की मांग को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं की एक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में शिक्षक-शिक्षिकाओं को बताया गया कि झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव निखिल मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल 9 अक्तूबर को जिला शिक्षा अधीक्षक चाईबासा से मिला तथा सभी आवश्यक कागजात के साथ आवेदन उनको सौंपा गया है। आवेदन की प्रति शिक्षा सचिव, झारखंड निदेशक प्राथमिक शिक्षक झारखंड, उपायुक्त, उपशिक्षा निदेशक को भी सौंपा गया हैं। इसकी जानकारी भी शिक्षकों को दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 नवंबर तक जिला शिक्षा अधीक्षक के रवैये का अध्ययन कर पुन: उनसे भेंट कर स्मार पत्र सौंपा जाएगा। इसके ब...