धनबाद, जून 17 -- धनबाद। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने सोमवार ग्रेड तीन में प्रोन्नति के लिए शिक्षकों की औपबंधिक वरीयता सूची जारी कर दी है। सूची में 1129 शिक्षकों का नाम शामिल है। डीएसई आयुष कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि औपबंधिक वरीयता सूची राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 के प्रावधानों के आलोक में तैयार की गई है। शिक्षकों से कहा गया है कि कोई गलती रह गई हो तो 15 दिनों के अंदर साक्ष्य के साथ आपत्ति सीधे संबंधित प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। किसी शिक्षक का नाम नहीं है तो आवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...