मथुरा, अप्रैल 17 -- मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक हुई, जिसमें प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्रतिवर्ष अभिभावकों के साथ प्रवेश से लेकर किताब, कापी, ड्रेस, जूते आदि के माध्यम से अधिक शुल्क वसूली के बारे में चर्चा की गई। इस संबंध में प्रशासन को शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बैठक में सर्व सहमित से ग्रेड-ए किताबों पर 30 प्रतिशत छूट/डिस्काउंट तथा ग्रेड-बी एवं सी किताबों पर 35 प्रतिशत छूट/ डिस्काउंट के निर्देश दिए। उक्त निर्देशों का सभी स्कूल संचालकों द्वारा अनुपालन करने पर सहमित जताई गई। उन्होंने बताया कि उक्त छूट / डिस्काउंट उन अभिभावकों के लिए होगा जिन्होंने अभी तक किताबें नहीं ली है। जिन्होंने किताबें क्रय कर ली है, उनपर यह लागू नहीं होगा। बसों का फिटनेस सुनिश्चि...