रामनगर, सितम्बर 19 -- रामनगर। ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर ब्लॉक में भारत विकास परिषद रामनगर की ओर से शुक्रवार को स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय नेगी, ग्राम प्रधान हिम्मतपुर ब्लॉक भगवत राणा और क्षेत्र पंचायत सदस्य मिथलेश डंगवाल ने दीप जलाकर किया। रामनगर और काशीपुर से आए वरिष्ठ चिकित्सकों ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विद्यालय के प्राथमिक विंग के 638 विद्यार्थियों को इस शिविर का लाभ प्राप्त हुआ। शिविर में 15 यूनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ. प्रसून श्रीवास्तव, प्रणय श्रीवास्तव और प्रधानाचार्या डॉ. नलिनी श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...