हल्द्वानी, अक्टूबर 7 -- हल्द्वानी। ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय केबीएल श्रीवास्तव की 20वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को स्कूल में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कर संस्थापक को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विशिष्ट अतिथि डॉ. जीसी पंत, ओम शरण चंचल, डॉ.एसपी मिश्र, गौरव त्रिपाठी, सलील गुप्ता, पंकज कौशिक व अजेन्द्र सुंदारियाल रहे। यहां कई प्रतियोगिताएं भी कराई गईं, जिनमें सोमाक्ष श्रीवास्तव प्रथम, कनक वैला द्वितीय और दिशा अरोड़ा तृतीय रही। आकृति, मानसवानी, समृद्धि भट्ट, मानसी रावत और मानस लोहिया को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। कार्यक्रम का संचालन पूरन पवार ने किया। यहां निदेशक प्रणय श्रीवास्तव, डॉ. प्रसून श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉ...