रांची, मई 19 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में नगड़ी के नयासराय में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा प्रायोजित धुर्वा के विवेकानंद स्कूल से नगड़ी के नयासराय के रिंग रोड तक छह लेन की सड़क चौड़ीकरण का विरोध किया जाएगा। बैठक में सभी विस्थापितों ने कहा कि राज्य सरकार विकास और ग्रेटर रांची के नाम पर नाम नयासराय के विस्थापितों को फिर से विस्थापित करने का प्रयास करने में जुटी है। इसका सभी हटिया विस्थापित ग्रामीण पुरजोर विरोध करेंगे। बैठक में हटिया विस्थापित नेता कलाम आजाद ने कहा कि सरकार को पहले हटिया विस्थापित गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक करनी चाहिए फिर अन्य वैकल्पिक उपायों से रिंग रोड तक सड़क का चौड़ीकरण करना चाहिए। पहले ही सरकार द्वारा हटि...