फरीदाबाद, नवम्बर 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सेक्टर-77 में मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से यहां जल्द नई पॉकेट (ब्लॉक) विकसित की जाएगी। नई सड़कों के साथ सीवर और पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। इसे लेकर प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस योजना पर करीब 63 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 77 में पहले की काफी विकास कार्य पूरे किए हुए हैं। सेक्टर में पांच से छह एकड़ जमीन ऐसी थी, जिस पर कोर्ट केस चल रहा है। एचएसवीपी ने इस जमीन को पहले अधिग्रहण कर लिया था, लेकिन पहले यह जमीन जिस व्यक्ति की थी, उसने से रिलीज करने का केस डाला हुआ था। कोर्ट ने अब एचएसवीपी के पक्ष में फैसला दिया है, जिसके बाद एचएसवीपी ने इस पॉकेट को विकसित क...