फरीदाबाद, जून 22 -- फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद में 33 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। रविवार को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का शुभारंभ किया। सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत बुजुर्गों द्वारा नारियल फोड़कर की गई। इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद की सड़कों व गोल चक्करों के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के लिए ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं, साथ ही अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि करीब 29 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण और चार करोड़ रुपये की लागत से गोल चक्करों का निर्माण एवं सौंदर्यकरण किया जाएगा। बाकी बचे गोल चक्करों के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। उन्होंने जनता का आभार जतात...