फरीदाबाद, अगस्त 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद में 12 नए सेक्टर बसाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। मास्टर प्लान के तहत जिले के 9 गांवों को चिन्हित किया गया है। इन सेक्टरों के लिए नहरपार क्षेत्र के गांवों से करीब 4,500 एकड़ जमीन की मांग की गई है। किसान 31 अगस्त तक ई-भूमि पोर्टल पर अपनी जमीन स्वेच्छा से देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्मार्ट सिटी में अभी तक ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर प्लान 2011 के तहत करीब 88 सेक्टर विकसित किए गए हैं। मास्टर प्लान 2031 के तहत बिल्डर काफी जमीन खरीद रहे हैं, जहां पर भविष्य में वह अपनी सोसायटियां विकसित करेंगे, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई नया सेक्टर विकसित नहीं किया गया है। मास्टर प्लान में शामिल सेक्टरों के लिए जमीन खरीदने की यह पहली पहल सरका...