फरीदाबाद, दिसम्बर 17 -- फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद में आठ लोगों ने रॉड और डंडों से एक युवक के दोनों हाथ और पैरों पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक का एक पैर टूट गया तो दूसरे पैर और दोनों हाथों में चोट लग गई। रेहड़ी वाले से पहले परांठा लेने को लेकर हुई कहासुनी में युवकों ने पीड़ित पर हमला किया था। मंगलवार को खेड़ी पुल थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। पुलिस के मुताबिक, खेड़ी कलांगांव निवासी 26 वर्षीय अशोक अमोलिक कंपनी में नौकरी करता है। आठ दिसंबर की देर रात वह अपने साथी धीरज के साथ ग्रेटर फरीदाबाद में एकॉर्ड अस्पताल के नजदीक रेहड़ी से परांठा लेने गया था। धीरज जब वहां परांठा ले रहा था तो वहां कुछ युवक और भी खड़े हुए थे। रेहड़ी वाले से पहले परांठा लेने को लेकर उनके बीच झगड़...