फरीदाबाद, जून 24 -- फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद और लाइसेंस कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। मंगलवार को एडीसी सतबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिन क्षेत्रों में सड़क, पानी, सीवरेज और बिजली जैसी जरूरी सुविधाएं नहीं हैं, वहां कार्य प्राथमिकता से शुरू करवाया जाए। बैठक में एडीसी सतबीर सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर नागरिक को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। कॉलोनाइज़र द्वारा तय शर्तों के अनुसार सभी विकास कार्य पूरे हों, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करें। जिन क्षेत्रों में अभी तक पानी, बिजली या सड़क जैसी जरूरी सेवाएं नहीं हैं, वहां काम तत्काल शुरू करवाएं। यह बैठक सेक्टर 12 स्थित लघु...