फरीदाबाद, जून 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद में मुख्य सड़कों के साथ सर्विस रोड का निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है।सेक्टर-86 में जगह-जगह तारकोल की सड़क बनाई जाएगी। अवैध कब्जे हटाने के लिए निर्माण संचालकों को नोटिस जारी किए गए है, जिससे इन स्थानों पर भी काम को रफ्तार दी जा सके। सड़कों का निर्माण पूरा होने से लोगों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद में करीब डेढ़ लाख लाेग निवास करते हैं। यहां मुख्य सड़कों के साथ अभी सर्विस रोड की व्यवस्था नहीं है, जिससे सड़कों पर जाम की समस्या रहती है। खासकर सुबह-शाम ड्यूटी के समय लोगों को सबसे ज्यादा जाम से जूझना पड़ता है, पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगों को 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। वहीं भविष्...