फरीदाबाद, जुलाई 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रेटर फरीदाबाद पुरी प्रणायाम और आसपास की सोसाइटी निवासियों के लिए राहत की खबर है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की ओर से पुरानी जर्जर लाइन की जगह नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना पर अगस्त में काम शुरू किया जाएगा। दो माह में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है, जिससे करीब 10 हजार लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। ग्रेटर फरीदाबाद के कई इलाकों में सालों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। इसे लेकर स्थानीय लोग कई बार एफएमडीए से शिकायत कर चुके हैं। शिकायत के आधार पर एफएमडीए ने योजना पर काम शुरू कर दिया है। योजना के तहत सेक्टर 88 स्थित पुरी प्रथम सोसाइटी और जाट चौक के पास पुरानी और जर्जर हो चुकी की पानी की पाइपलाइन को बदला जाएग...