फरीदाबाद, सितम्बर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डीटीपी इंफोर्समेंट की ओर से ग्रेटर फरीदाबाद की हाईराइज सोसाइटी के बाहर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इसके साथ ही गांव भूपानी की राजस्व संपदा पर बस रही दो अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चला। इस दौरान लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी जताया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया। डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी यजन चौधरी ने बताया कि उन्हें ग्रेटर फरीदाबाद की ग्रुप हाउसिंग कॉलोनी में मार्केट के बाद काफी संख्या में लोगों ने रेहड़ी-फड़ी लगा रखी थी, जिससे मार्केट में आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी प्रकार गांव भूपानी में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध रूप दो कॉलोनियों को बसाया जा रहा था। टीम ने एक 10 दिन पहले लोगों को जागरूक किया। लोगों से...