फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- ग्रेटर फरीदाबाद में जिमखाना क्लब बनाने की योजना को सिरे चढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से क्लब के निर्माण के लिए करीब 23 करोड़ रुपये का संशोधित प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा गया है। बताया गया कि मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के करीब तीन लाख लोगों को राहत मिलेगी। स्मार्ट सिटी में अभी दो जिमखाना क्लब हैं, जिनका संचालन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा किया जाता है। लेकिन तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र में अभी तक कोई क्लब नहीं था, जहां निवासी मनोरंजन और सामाजिक गतिविधियों के लिए एक साथ जुड़ सकें। ऐसे में लोगों को शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम निजी स्थलों पर महंगे खर्च पर करने पड़ते हैं, ...