फरीदाबाद, फरवरी 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद में बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने नालों का मरम्मत शुरु कर दिया है। वहीं जलभराव वाले क्षेत्रों में नए नाले बनाने का कार्य भी तेज कर दिया गया है। इससे न केवल बरसाती पानी की निकासी सुचारु रूप से होगी, वहीं सड़कों पर जलभराव की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद अव्यवस्था से बुरा हाल है। सड़कों पर जगह-जगह बरसाती नाले टूट पड़े हैं। ग्रीन बेल्ट से हरियाली गायब है।स्ट्रीट लाइटें खराब रहती है। वहीं जगह-जगह मास्टर रोड का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे ग्रेटर फरीदाबाद में रह रहे करीब दो लाख लोग बेहद परेशान है। सड़कों पर अंधेरा होने के कारण रात में कई लोगों के साथ्ज्ञ लूटपाट की वारदाते...