फरीदाबाद, जून 26 -- फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद में 20 लोगों ने मिलकर जन नायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष और उनकी गाड़ी चला रहे युवक पर हमला कर दिया। गलत दिशा में आ रही गाड़ी का विराेध करने पर यह हमला किया गया। खेड़ी पुल थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, जन नायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बदरपुर सैद निवासी प्रदीप चौधरी 22 जून की रात केा ग्रेटर फरीदाबाद में अमोलिक चौक -बिहारी मार्केट रोड से गुजर रहे थे। इसी दौरान गलत दिशा में एक गाड़ी आ गई। गलत दिशा में आ रहे चालक ने गाड़ी रोक ली और गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने लाठी-डंडों से लैस 15-20 युवक बुला लिए। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने जिलाध्यक्ष की गाड़ी चला रहे उनके दोस्त आरिफ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस दौरान उ...