फरीदाबाद, जून 21 -- धनंजय चौहान, फरीदाबाद। कामकाजी महिलाओं के लिए ग्रेटर फरीदाबाद (ग्रेफ) में अत्याधुनिक महिला हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा बनाए जाने वाले हॉस्टल निर्माण के लिए सरकार ने 32 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। अगले सप्ताह टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अगले माह निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में देश के विभिन्न राज्यों से लोग नौकरीपेशा के लिए आते हैं। इनमें महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक है, जो निजी कंपनियों, बैंकों, अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों और सरकारी दफ्तरों में कार्यरत हैं। लेकिन शहर में महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक हॉस्टल की संख्या सीमित है। उन्हें रहने के लिए सस्ते और सुरक्षित घर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने पिछले वर्ष योजना तैयार की थ...