फरीदाबाद, अगस्त 4 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद के मास्टर रोड को छोड़कर बाकी जर्जर सड़कें बिल्डर को बनानी होंगी। इनके अलावा स्ट्रीट लाइट्स, पार्क, पानी, बिजली सहित मूलभूत सुविधाएं भी देनी होंगी। बिल्डर को 15 अगस्त तक इनकीं कार्रवाई रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपनी है। सोमवार को सेक्टर-12 में हुई ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में एक शिकायत की सुनवाई के बाद मंत्री राव नरबीर सिंह ने यह निर्देश दिए। बैठक में 17 शिकायतें रखी गई, जिनमें 14 का मौके पर समाधान किया गया। शिकायतकर्ता मोहित नागर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बीपीटीपी बिल्डर निवेशकों से सड़कों को बनाने के नाम पर 290 रुपये प्रति गज शुल्क मांग रहा है। बिल्डर ने साथ में 18 फ़ीसदी जीएसटी की भी मांग की है। जबकि निवेशक मरम्मत के नाम पर पहले ही पांच रुपये प्रति गज मासिक शुल्क दे रहे है...