फरीदाबाद, अक्टूबर 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम-फरीदाबाद स्थित बंधवाड़ी कूड़ा डंपिंग साइड पर कूड़ा फेंकने पर रोक लगने के बाद अरावली और ग्रेटर फरीदाबाद की सड़कों पर कूड़ा खपाया जा रहा। सड़कों पर जगह-जगह कूड़ा और मलबे के ढेर लगे हैं, जिससे सोसाइटी वासियों को बीमारी फैलने का डर सताने लगा है। स्मार्ट सिटी में कूड़ा निस्तारण की समस्या दिनों प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। नगर निगम के पास संसाधनों की भारी कमी के कारण सफाई व्यवस्था चरमरा हुई है। निगम क्षेत्र में 46 वार्ड हैं, जहां से रोजाना करीब 900 से 1000 टन तक कूड़ा निकलता है। ईको ग्रीन कंपनी से अनुबंध खत्म होने के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम को अपने स्तर पर कूड़ा निस्तारण करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन नगर निगम इसमें नाकाम साबित हो रहा है। एनजीटी की रोक के बाद गुरुग्राम...