फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-79 स्थित चंदीला चौक के पास शुक्रवार को डीटीपी इन्फोर्समेंट टीम ने अवैध निर्माण और कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने तोड़फोड़ दस्ते से कई दुकानों, एक कंपनी परिसर और वर्कशॉप को ध्वस्त कर दिया। कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कार्रवाई का विरोध जताया, पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर शांत कर दिया। वहीं कार्रवाई की सूचना पाकर हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कुछ समय बाद कार्रवाई को रुकवा दिया। डीटीपी इन्फोर्समेंट अधिकारी यजन चौधरी ने बताया कि चंदीला चौक के समीप सड़क किनारे और कुछ खाली प्लॉटों पर बिना मंजूरी के दुकानें, मैकेनिक वर्कशॉप, कार धुलाई की दुकानें और एक छोटे स्तर की निर्माण सामग्री कंपनी चल रही थी। स्थानीय लोगों और आवासियों की शिकायत थी कि इन अवैध...