ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 2 -- ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद के मंझावली पुल से जोड़ने का काम इसी महीने शुरू हो जाएगा। सड़क निर्माण के लिए कंपनी का चयन किया जा चुका है। अगले 10 दिनों में कार्य शुरू करने की तैयारी है। अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर की सीमा में मंझावली पुल तक 1.7 किलोमीटर की नई सड़क बनाई जानी है। साथ ही, जिले के अंदर ही पांच किलोमीटर सड़क को चौड़ा कर इसे चार लेन का बनाने की योजना है। उत्तर प्रदेश शासन से सड़क निर्माण के लिए 65.50 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी मिल चुकी है। वहीं, अब पीडब्ल्यूडी ने निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कंपनी का भी चयन कर लिया है। हरियाणा की सीमा में मंझावली गांव के सामने यमुना पर ग्रेटर नोएडा जाने के लिए पुल तैयार हो चुका है, लेकिन ग्रेटर नोएडा के अट्टा गुजरान गांव से सड़क का निर्माण कार्य पूरा न होने के चलत...