ग्रेटर नोएडा, अगस्त 6 -- ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद के मंझावली पुल से जोड़ने की बाधा दूर हो गई। इसके लिए गौतमुद्ध नगर की सीमा में मंझावली पुल तक 1.7 किलोमीटर की नई सड़क बनाई जानी है। उत्तर प्रदेश ने सड़क निर्माण के लिए 65.5 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है।मंझावली गांव में पुल तैयार प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि हरियाणा की सीमा में मंझावली गांव के सामने यमुना पर ग्रेटर नोएडा जाने के लिए पुल तैयार हो चुका है, लेकिन ग्रेटर नोएडा के अट्टा गुजरान गांव से सड़क का निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते यहां सुगम तरीके से यातायात सुचारू नहीं हो पा रहा है। मंझावली पुल को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए कुल 4.99 किलोमीटर की सड़क बननी है। इसमें करीब 1.7 किलोमीटर नई सड़क बनेगी, जो मंझावली पुल से सीधी जुड़ेगी। शेष 3.29 किलोमीटर की सड़क पहले से है। हालांकि, ...