सीएल मौर्य। ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 19 -- नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा न हो, इसके लिए नए मार्ग (एप्रोच रोड), फ्लाईओवर, अंडरपास आदि का निर्माण किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इसके लिए स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के विशेषज्ञों की मदद से अध्ययन कराकर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कराएगा। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर से जल्द समझौता होने की उम्मीद है। संपर्क मार्ग, फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड आदि की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। कौन सी सड़क को किस प्रमुख सड़क या एक्सप्रेसवे से जोड़ने पर एयरपोर्ट की आवाजाही आसान हो जाएगी, इसका अध्ययन कराया जाएगा। प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी के निर्देश पर नियोजन और परियोजना विभाग के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। परी चौक, ...