ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, मार्च 17 -- ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद के मंझावली पुल से जोड़ने की राह आसान हो गई है। इसके लिए शासन से 25.62 करोड़ का बजट जारी हो गया है। वहीं, अगले सप्ताह तक जिला प्रशासन की ओर से भूमि खरीद की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। करीब 4 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए साढ़े 6 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी है। किसानों की आपत्ति निस्तारण के लिए सूचना प्रकाशन तक हो चुका है। अब गांवों में कैंप लगाकर किसानों की सहमति से रजिस्ट्री कराकर जमीन पर कब्जा लिया जाएगा। भूमि खरीद और मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को अगले सप्ताह तक पूरा करने की तैयारी है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा की सीमा में मंझावली गांव के सामने यमुना नदी पर ग्रेटर नोएडा जाने के लिए पुल तैयार है, लेकिन ग्रेटर नोएडा के अट्टा गुजरान तक करीब 4 किलोमीटर लंबी सड़क ...