ग्रेटर नोएडा, मई 10 -- नई दिल्ली स्टेशन की तर्ज पर विकसित किए जाने वाले बोड़ाकी रेलवे स्टेशन में 13 प्लेटफॉर्म बनेंगे। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग स्थित इस स्टेशन से यूपी-बिहार और बंगाल वाली 70 ट्रेनें चलेंगी। इस पर लगभग सहमति बन चुकी है। रेल मंत्रालय और डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन की टीम ने बीते दिनों साइट का निरीक्षण किया था। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) के तहत बोड़ाकी गांव के पास 358 एकड़ में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) प्रस्तावित है। इसकी चारदीवारी बनाने के लिए खुदाई का काम शुरू हो गया है। बीते साल दिसंबर में इस परियोजना को स्पेशल रेलवे प्रोजेक्ट घोषित किया गया। इससे काम के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद बढ़ गई है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अधिकारी के मुताबिक यह काम पूरा होते ही मास्टर प्लान तैयार ...