ग्रेटर नोएडा। सीएल मौर्य, सितम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 गोल चक्कर के पास हवालिया नाले पर बने वर्षों पुराने पाइप के पुल के स्थान पर नया पुल बनाया जाएगा। यह तीन लेन का होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों ने इसके निर्माण की मंजूरी दे दी है। इसके बनने से लाखों लोगों को फायदा होगा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक पाइप के पुल के स्थान पर आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लंबाई 25 मीटर और चौड़ाई 10.50 मीटर होगी। इसकी ऊंचाई भी कम से कम तीन मीटर बढ़ाई जाएगी। सेक्टर पी-3 गोलचक्कर से सेक्टर ओमेगा-1 की तरफ जाने वाली लेन पर यह पुल बनेगा। इसके बनने से आवागमन सुगम और सुरक्षित हो जाएगा। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार सचान ने बताया कि नए पुल के निर्माण के लिए सीईओ ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। पुल का ...