ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 20 -- ग्रेटर नोएडा शहर के प्रमुख बाजारों, फुटपाथ और सड़कों के किनारे अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को पांच जोन में बांटा जाएगा। अभियान चलाकर ठेली-पटरी हटाने की कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी। यही नहीं, अवैध पोस्टर बैनर पर भी नजर रखी जाएगी। दरअसल, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बाजारों में ठेली-पटरी की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शाम के वक्त तो मुख्य बाजारों से निकलना मुश्किल हो जाता है। गोलचक्कर पर ठेली लगने से अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है। पूर्व में की गई कार्रवाई के बाद भी इसका ज्यादा असर नहीं दिख रहा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों पर अतिक्रमण की शिकायत सबसे ज्यादा है। इसको देखते हुए प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग के नवनियुक्त ...