ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 30 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सरस्वती कुंज कॉलोनी में रविवार की रात सुरक्षाकर्मी ने घरेलू कलह के चलते पत्नी की सब्जी काटने वाले चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने ऊपर भी चाकू से वार किया। फिर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव घर की रसोई में पड़े मिले। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक एटा का रहने वाला 35 वर्षीय अनिल अपनी पत्नी के साथ सरस्वती कुंज कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। अनिल एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उसकी पत्नी अनीता घरेलू सहायिका का काम करती थी। रविवार की रात अनिल और उसकी पत्नी अनीता के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोपी अनिल ने घर में रखे सब्जी काटने के चाकू से पत्नी पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान म...