ग्रेटर नोएडा। सीएल मौर्य, अक्टूबर 8 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चारमूर्ति या गौड़ चौक पर निर्माणाधीन छह लेन के अंडरपास को अब आठ लेन का किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दोपहिया वाहनों के लिए अलग लेन बनाई जाएगी। मौजूदा डिजाइन में परिवर्तन किए बिना यह काम होगा। प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पूर्व की योजना से अलग निर्माणाधीन चारमूर्ति अंडरपास में दोनों तरफ एक-एक नई लेन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सेंट्रल वर्ज, नाली और फुटपाथ की चौड़ाई कम की जाएगी। नाली के हिस्से को ढककर सड़क के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। अंडरपास का काम 50 फीसदी पूरा हो चुका है। दोनों तरफ की दीवार खड़ी की जा चुकी है। ऐसे में डिजाइन में किसी तरह का परिवर्तन करना संभव नहीं है, इसलिए सेंट्रल वर्ज, नाली और फुटपाथ की चौड़ाई कम की जाएगी। ...