नोएडा, सितम्बर 2 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को आने वाले समय में फ्लैट और प्लॉट की रजिस्ट्री समेत अन्य कामकाज के लिए करीब 15-20 किलोमीटर दूर दादरी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उनके घर के पास ही रजिस्ट्री का नया दफ्तर खोलने की तैयारी है। किसान चौक और एक मूर्ति गोलचक्कर के बीच नए दफ्तर के लिए जगह देखी जा रही है। निबंधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसी महीने जगह फाइनल कर अगले एक से दो महीने में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। शासन ने करीब सवा साल पहले जिले में एक नया उपनिबंधक दफ्तर (रजिस्ट्री ऑफिस) खोलने को मंजूरी दे दी थी। शासन ने मंजूरी देने के साथ ही यह तय कर दिया था कि कौन-कौन से सेक्टर और गांव इसके दायरे में आएंगे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दादरी के कुछ क्षेत्र को इसमें शामिल किया गया था। अब तक नोएडा में तीन दफ्तर के अलावा दादरी, जेवर और सदर...