नोएडा, जून 10 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुनपुरा गांव में अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया। कब्जा मुक्त कराई गई 20 हजार वर्गमीटर जमीन की कीमत 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुनपुरा गांव में प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण की सूचना मिली थी। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि कॉलोनाइजर खसरा संख्या-429 की लगभग 20,000 वर्गमीटर जमीन पर अवैध कॉलोनी काट रहे थे। प्राधिकरण की तरफ स...