ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 8 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एसकेए दिव्या सोसाइटी में दूषित पेयजल की समस्या गहराती जा रही है। दूषित पेयजल पीने से मंगलवार को 70 से अधिक लोग बीमार हो गए। अब तक 270 लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम भी मंगलवार को सोसाइटी पहुंची और पानी की जांच की। जांच में पानी में ई-कोलाई बैक्टीरिया पाया गया। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां 400 परिवार रहते हैं। सोसाइटी में करीब 15 दिनों से दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। इसके कारण अब तक 270 लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। दूषित पेयजल के सेवन से मंगलवार को भी सोसाइटी के 70 से अधित लोग बीमार हो गए। बीमार पड़े अधिकतर लोगों को उल्टी, पेट दर्द और डायरिया की शिकायत है। इतना ही नहीं लोगों को एक या दो दिन के लिए अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ रहा।...