ग्रेटर नोएडा। सीएल मौर्य, जनवरी 31 -- ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने का प्रयास तेज कर दिया गया है। नासा पार्किंग से एलजी गोलचक्कर की तरफ जाने वाली 1400 मीटर लंबी सड़क को छह लेन का किया जाएगा। अभी यह सड़क चार लेन की है। इस पर करीब 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीईओ से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इंडिया एक्सपो मार्ट में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। इस दौरान अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है। नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने के बाद एक्सपो मार्ट में और अधिक कार्यक्रम होंगे। इसे देखते हुए सड़कें चौड़ी की जा रही हैं।नासा पार्किंग गोलचक्कर की सड़कें भी चौड़ी होंगी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम ने बताय...