ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 4 -- ग्रेटर नोएडा के नोएडा एक्सप्रेसवे के पास से BMW कार में भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है। घटना पंचशील अंडरपास के नजदीक की है। राहगीरों ने कार में आग लगी देखी, तो रुककर वीडियो बनाने लगे। आग में जलती लग्जरी कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। जानकारी के मुताबिक, ये कार दिल्ली के लाजपत नगर निवासी नरेश कौशल की बताई गई है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, हादसा फेस-2 थाना क्षेत्र के पास हुआ है। नरेश कौशल अपनी कार से जा रहे थे कि अचानक उन्हें बोनट से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। उन्हें जैसे ही शक हुआ, तो कार को सड़क किनारे रोका और कार से बाहर निकल गए। गनीमत रही कि समय रहते वो कार से निकल गए और उनकी जान बच गई। अगर चंद मिनट की देरी होती, तो उनकी जान भी जा सकती थी। ग्रेटर नोएडा में पंचशील अंडरपास के पास एक ...