ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, फरवरी 15 -- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आबादी भूखंडों का लाभ देने के लिए 60 गांवों में 4000 से अधिक किसानों की पात्रता तय कर ली है और जल्द ही इस सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि इस साल सभी पात्र किसानों को भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। वहीं, पूर्व में जिन किसानों की पात्रता तय की गई थी, उन्हें क्रमवार भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, 60 गांवों में कैंप लगाकर 4000 से अधिक किसानों की पात्रता तय कर ली गई है। पात्रता सूची का प्रकाशन कर आपत्ति मांगी जाएगी। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद नियोजन विभाग को किसानों की सूची भेज दी जाएगी। बता दें कि, विकास परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण के एवज में किसानों को 6 फीसदी आबादी भूखंड देने का प्रावधान ह...