ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जून 24 -- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के पाली गांव और अयोटा सेक्टर के पास निर्माणाधीन 5 किलोमीटर लंबे पेरिफेरल रोड का काम तेज हो गया है। इसके अगले साल बनकर तैयार होने की उम्मीद है। इसके बबने सेक्टर के साथ ही पाली सहित आसपास के कई गांवों को भी फायदा मिलेगा। जेवर एयरपोर्ट के चालू होने के बाद शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा, इसको देखते हुए प्राधिकरण नई सड़कों के निर्माण के साथ व्यस्त सड़कों को चौड़ा करने का काम कर रहा है। यह भी पढ़ें- DND एक्सप्रेसवे बनते ही नमो भारत ट्रेन के जरिए फरीदाबाद टू मेरठ का सफर होगा आसान दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा थोक कारोबार और क्षेत्रीय संस्थान के लिए तिलपता कंटेनर डिपो के पास एक नया सेक्टर अयोटा विकसित किया जा रहा है, जो पाली गांव के पास स्थित है। इस सेक्टर में प्लॉट आवं...