ग्रेटर नोएडा। सीएल मौर्य, मार्च 11 -- ग्रेटर नोएडा के अयोटा सेक्टर के चारों ओर पांच किलोमीटर पेरिफेरल सड़क का निर्माण शुरू करा दिया गया है। लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ साल में यह बनकर तैयार होगी। इस सड़क की चौड़ाई 60 और 43 मीटर होगी। पेरिफेरल सड़क बनने से यह सेक्टर 130 मीटर चौड़ी सड़क से जुड़ जाएगा। इससे माल वाहक वाहनों के आवागमन में काफी सुविधा होगी। शहर में थोक कारोबार से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय कंटनेर डिपो तिलपता के समीप थोक कारोबार और क्षेत्रीय संस्थान के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 125 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की है। यह सेक्टर अयोटा के नाम से जाना जाता है। यहां भूखंड आवंटन से सेक्टर के चारों तरफ मकौड़ा अंडरपास से पेरिफेरल सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- गाजियाबाद से दिल्ली जाने को...