ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 15 -- ग्रेटर नोएडा में दनकौर-सिकंद्राबाद मार्ग से जुनैदपुर की मढैया तक की सड़क 2.67 करोड़ रुपये की लागत से फिर बनेगी। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। सड़क जल्दी खराब न हो इसके लिए दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। सुगम आवागमन के लिए सड़क को चौड़ा भी किया जाएगा। पौने 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क को दोबारा बनाया जा रहा है। पहले लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा निर्माण किया गया था। सड़क के शुभारंभ के मौके पर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस मार्ग के तैयार हो जाने से आसपास के गांवों के लोगों को आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी। किसानों और स्कूली बच्चे अब बेहतर सड़क का लाभ उठा सकेंगे। विकास कार्य के शुभारंभ से पहले विधायक ने जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं क...