ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 20 -- ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के सैथली गांव में नाली के पानी को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गांव में हुई इस हिंसा के बाद तनाव फैल गया। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में फोर्स तैनात कर दी है। दो लोगों की हत्या के बाद मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम कर दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के सैथली गांव में सोमवार को एक विवाद को सुलझाने के लिए स्थानीय पंचों की मौजूदगी में पंचायत चल रही थी। दोनों पक्षों के बीच नाली के पानी के बहाव को लेकर विवाद था। इसे सुलझाने के लिए दोनों पक्ष अपनी बातें रख रहे थे। इसी दौरान देखते ही देखते माहौ...