ग्रेटर नोएडा। राजेश शर्मा, सितम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में स्थित एक हाईराइज सोसाइटी में रहने वाली महिला और उसका 12 वर्षीय बेटा आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 13वीं मंजिल से नीचे गिर गए। इस घटना में मां-बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बिसरख थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बिसरख क्षेत्र में स्थित ऐस सिटी सोसाइटी के एक टावर में 13वें फ्लोर पर रहने वाले दर्पण चावला का 12 वर्षीय बेटा दक्ष मानसिक रूप से अस्वस्थ था। आज सुबह वह अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे की तरफ कूदने के लिए तेजी से भागा। यह देख उसकी मां 38 वर्षीय साक्षी चावला भी उसे बचाने के लिए पीछे भागी। इसी बीच, दक्ष ने अचानक नीचे छलांग ...