ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 7 -- यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-25 में बने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में जापान की प्रतिष्ठित सुपर फॉर्मूला कार रेस कराने की तैयारी है। इसके लिए जापान रेस प्रमोशन कॉरपोरेशन (जीआरसी) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बीआईसी का निरीक्षण किया। जापान प्रमोशन कॉरपोरेशन की टीम में अध्यक्ष योशिहिसा उएनो, तकनीकी संचालक टाकुया होरी, कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी विभाग के जीएम ताकाशी मात्सुई और मार्केटिंग विभाग से गेन्की मियुरा यमुना प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सीईओ राकेश कुमार सिंह, एसीईओ नगेंद्र प्रताप सिंह और ओएसडी शैलेंद्र भाटिया से मुलाकात कर यहां जापान सुपर फॉर्मूला रेस कराने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का निरीक्षण किया, ताकि यह समझा जा सके कि यहां सुपर फॉर्मूला रेस आयोजित करना कितना संभव...