ग्रेटर नोएडा, जनवरी 24 -- नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की पानी से भरे गड्डे में डूबने से मौत होने के बाद ग्रेटर नोएडा के हवालिया नाला पर पुराने पुल के स्थान पर नया पुल बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सिंचाई विभाग को पत्र लिखकर परियोजना से जुड़ी प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है,ताकि इस पर जल्द काम शुरू हो सके। सूरजपुर - कासना रोड पर स्थित पी-3 गोलचक्कर से सेक्टर ओमेगा-1, पी- 3, चाई-फाई, फाई-3, बिल्डर्स एरिया, यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस मार्ग और आसपास के गांवों में जाने के लिए हवालिया नाला पर आरसीसी पुल का निर्माण किया गया है। नए पुल का निर्माण सिंचाई विभाग करेगा, जबकि खर्च प्राधिकरण उठाएगा। अधिकारी के मुताबिक सिंचाई विभाग के बजट को सीईओ से स्वीकृति लेकर सिंचाई विभाग को भेजा जा चुका है। विभाग अपने म...