ग्रेटर नोएडा। आशीष धामा, अगस्त 16 -- ग्रेटर नोएडा शहर में स्पोर्ट सिटी का सपना अधिकारियों के गलत फैसलों की भेंट चढ़ गया। भारत के नियंत्रण और महालेखा परीक्षा (कैग) की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। प्राधिकरण ने अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स सिटी में खेल सुविधा के लिए आरक्षित जमीन आवासीय में बदल दी, जिससे 2800 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ। कैग की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2011 से 2014 के बीच बड़े भूखंड स्पोर्ट्स सिटी और मनोरंजन पार्क के नाम पर आवंटित किए गए। यहां पर गोल्फ कोर्स, क्रिकेट अकादमी और विश्वस्तरीय खेलों के लिए सुविधा विकसित होनी थी, लेकिन मार्च 2022 तक एक भी स्पोर्ट सिटी या मनोरंजन परियोजना पूरी नहीं हो सकी। इसके बजाय अधिकांश जमीन पर आवास बना दिए गए, जबकि इस परियोजना का उद्देश्य सिर्फ विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं को विकसित करना था, जिससे शह...