ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शहदरा इलाके में एक सौतेले पिता ने अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए अपने दो मासूम बच्चों की हत्या करने की सोची। जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता आशीष ने अपनी पत्नी नीलम को सुबह बाजार छोड़ने के बहाने घर से बाहर भेजा और फिर घर आकर बच्चों को साथ लेकर सोसाइटी के पास स्थित नाले में फेंक दिया। भाग्यवश, इस वारदात के दौरान दो डिलीवरी ब्वॉय-सोमवीर और दीनबंधु-बच्चों की मदद को पहुंच गए। उन्होंने बच्चों के रोने की आवाज़ सुनी और तुरंत नाले में उतरकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। डिलीवरी ब्वॉय की तुरंत कार्रवाई ने बच्चों की जान बचाई। यह भी पढ़ें- सौतेला पिता बोला- मैंने बेटी का रेप नहीं किया; फिर ऐसे हुआ खुलासा, हुई उम्र कैद यह भी पढ़ें- ढाई साल के मासूम को नहीं अपना पा र...