ग्रेटर नोएडा, फरवरी 20 -- ग्रेटर नोएडा की एक रिहायशी इमारत में बच्चे को लिफ्ट से खींचकर उस पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह उस महिला से हाथ जोड़कर कह रहा था कि वह लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते को लेकर ना आए, क्योंकि उसे कुत्ते से डर लग रहा था। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को गौर सिटी-2 की 12th एवेन्यू सोसायटी में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी महिला अक्सर अपने कुत्ते को सोसाइटी में इसी तरह बिना सुरक्षा के घुमाती है। लिफ्ट में हुई यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, और अब जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ सोसायटी की लिफ्ट में घुसती दिख रही है। साथ ही वीडियो में यह भी साफ नजर आ रहा है कि जब वह कुत्ते को ...