ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 1 -- ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर से खेरली तिराहे के बीच की सड़क को चार लेन किया जाएगा। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) ने इससे संबंधित जांच रिपोर्ट ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंप दी है। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, 7.2 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा करने और पहले से बनी सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 100 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। परियोजना विभाग इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से डिवाइडर भी बनाया जाएगा। परियोजना के रास्ते में आ रहे 741 पेड़ और 558 बिजली के पोल शिफ्ट किए जाएंगे। इस सड़क के 4 लेन बनने से करीब 250 गांवों के लोगों को सहूलियत मिलेगी। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर, परी चौक और कासना होते हुए खेरली तिराहे पर दनकौर- सिकंद्राबाद रोड को जोड़ने वाली यह सड़क सिरसा गोलचक्कर से आगे ...