नोएडा, नवम्बर 15 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के साइड सी के विभिन्न सोसाइटी में रहने वाले लोग सड़क पर उड़ रही धूल के कारण परेशान है। इसके चलते लोगों ने प्राधिकरण से पानी के छिड़काव करने की मांग की है। शिवालिक होम सोसाइटी में रहने वाले हिमांशु ने बताया कि साइट सी में विभिन्न सोसाइटी बनी हुई है। साथ ही, जिसे लगा हुआ साइट सी के अंदर इंडस्ट्री क्षेत्र भी बना हुआ है। ऐसे में बड़े वाहनों का आवागमन अधिक होता है, जिसके कारण सड़कों पर धूल उड़ती रहती है। इससे सर्दियों में लोगों को काफी परेशान होती है। धूल के कारण प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। साथ ही ग्रेप के नियम भी लागू है, उसके बाद भी प्राधिकरण द्वारा अब तक पानी का छिड़काव नहीं कराया गया। धूल की वजह से लोग बालकनी में नहीं बैठ पाते हैं। बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी होती है। साथ ...