गाजीपुर, जनवरी 14 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में रह रहे करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लौवाडीह गांव निवासी सोनू यादव का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सोनू यादव ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-143 अंतर्गत गांव गढ़ी शहदरा में किराए के मकान में रह रहा था। वह वहां एक निजी संस्था में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत था। मंगलवार की सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई। संदेह होने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां सोनू यादव का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया। घटना के बाद पत्नी आरती रो रोकर बेहोश हो जा रही है। सोनू यादव अपने पीछे एक...